Bastar: अव्यवस्थाओं से बेहाल बस्तर का इकलौता मेडिकल कॉलेज

अव्यवस्थाओं से बेहाल बस्तर का इकलौता मेडिकल कॉलेज
  • कहीं शौचालय चोक, तो सीलिंग गिर रही
  • कमरे में सीपेज की वजह से बरामदे में डॉक्टर देख रहे मरीज

जगदलपुर। बस्तरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से 400 करोड़ की लागत से बनाए गए मेडिकल कॉलेज के गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल खुल रही है। वार्डों का शौचालय चोक है, तो कहीं सीलिंग गिर रही है, तो कमरे में सीपेज की वजह से डॉक्टर बरामदे में ओपीडी संचालित करने को मजबूर हैं।

मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था से केवल मरीजों ही नहीं, बल्कि मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टरों भी परेशान हैं। बरामदे में मरीजों को देखने को मजबूर मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर खिलेश्वर सिंह बताते हैं कि ओपीडी में टॉयलेट का पानी रिस रहा है, जिसका बदबू बर्दाश्त से बाहर है, यही वजह है कि हम बरामदे में ओपीडी संचालित कर रहे है।
https://aajkijandhara.com/troubled-by-her-husband-troubled-by-her-husbands-taunts/

दरअसल, संभाग का एकमात्र मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बनाया गया, जिसकी शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी। लोकार्पण के बाद से ही मेडिकल कॉलेज के गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। इस हॉस्पिटल में ना सिर्फ बस्तरवासी बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा के मरीज भी इलाज करवाने आते हैं। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन व्यवस्थाओं को सुधारने में नाकाम रहा है।

Related News

मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था पर अधीक्षक अनुरूप साहू ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। वहीं कलेक्टर हरीश एस का कहना है कि इस मामले अधीक्षक से जानकारी लेकर व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। अब सवाल यह है कि अधिकारियों फाइल पर कब जिम्मेदारों की नजर पड़ेगी और मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे मरीजों के साथ डॉक्टरों को राहत मिलेगी।

Related News