आयोग के निर्देशानुसार समयसीमा में बीएलओ कार्य संपादन करें
भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले ने आज भानुप्रतापपुर तहसील के सभा कक्ष में विधानसभा के सभी सुपरवायजरों की बैठक ली। सभी सुपरवायजरों को निर्देशित किया कि बीएलओं की आईडी में कोई भी आवेदन 7 दिन के पूर्व निराकरण कर ले अन्यथा संबंधित को कारण बताओ जारी किया जावेगा। सभी अपने अपने बीएलओ को सूचित करे कि कोई भी आवेदन चाहे वह आनलाईन ही क्यों न हो उसका निराकरण 7 दिवस के अंदर पूर्ण करे। कोई भी आवेदन अपनी आईडी में लंबित न रखें। तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा ने आगामी मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के पूर्व उसका पूरा अभ्यास कर ले ताकि कोई भी ऐसे मतदान केंद्र जहां अत्यधिक मतदाता है या मतदाता को 2 किमी से अधिक दूरी तय करनी पडती हो उनका चिन्हांकन कर लें।
आज मास्टर ट्रेनर टिकेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि आवेदनों के निराकरण के साथ ही साथ आगामी जुलाई 2025 की अर्हता तिथि को 18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम जोडे साथ ही साथ आने वाले समय में आधार कार्ड को एपिक कार्ड से लिंक किया जावेगा इसकी भी कार्ययोजना तैयार कर ले। निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि कोई आवेदक आनलाईन आवेदन करता है तो वह बीएलओ की आई डी में जायेगा जिसे बीएलओ को तत्काल सत्यापन कर उसे आगे प्रोसेस करेंगे। आज के बैठक में एसडीएम गंगाधर वाहिले,तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर,सुपरवायजर निरंकार श्रीवास्तव,नुमेश सोनी,अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गौतम,बाबूलाल कोमरे,प्रदीप सेन, अविनाश सिंह,टोमन ठाकुर आदि उपस्थित थे।