viral video- लंगड़ा होने का नाटक कर रहा था शख्स की खुली पोल

viral video- लंगड़ा होने का नाटक कर रहा था शख्स की खुली पोल

सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसे वीडियो कभी जुगाड़, तो कभी अतरंगी हरकतों के होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स लंगड़ा होने का नाटक करते नजर आ रहा है। लेकिन उसकी एक छोटी सी गलती ने उसकी सारी पोल खोल दी। वीडियो न केवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना, बल्कि इस वीडियो में यह भी देखने को मिला कि कैसे एक छोटी सी चूक की वजह से किसी का बना-बनाया खेल खराब हो सकता है।

ऐसे खुली शख्स की पोल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक टैक्सी से बाहर निकलता है और वह एक पैर से लंगड़ाते हुए चल रहा है। शख्स को उसके दोस्त सहारा देने के लिए अगल-बगल खड़े हैं। लेकिन उनका जब ध्यान उस शख्स की उस गलती पर जाता है तब वे उस शख्स को एक थपकी लगाकर उसे ध्यान दिलाते हैं कि आखिर उससे क्या गलती हो रही है। जब शख्स को अपनी गलती का अहसास होता है, तब वह देखता है कि जिस पैर में प्लास्टर लगवाकर वह लंगड़ा होने का नाटक कर रहा है। वह उसी पैर से चल रहा है और जो पैर उसका सही सलामत है, उसे वह ऊपर किए हुए है। अपनी गलती का अहसास होते ही वह तुरंत अपनी चाल सुधारता है और ढंग से लंगड़ा बनने का नाटक करने लगता है। वायरल वीडियो का यह पल इतना मजेदार और चौंकाने वाला है कि देखने वाले लोगों की हंसी छूट गई।

Related News

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “लंगड़ा बनने का ऑस्कर तो इस भाई को ही मिलना चाहिए, लेकिन इसकी गलती ने सारा खेल बिगाड़ दिया।” दूसरे ने लिखा- “ये तो वही बात है, नाटक शुरू किया और फिनिशर बनने की जगह फेल हो गया।”

Related News