viral video- दादी ने डांस परफॉर्मेंस से लूटा लाखों लोगों का दिल

viral video- दादी ने डांस परफॉर्मेंस से लूटा लाखों लोगों का दिल

सोशल मीडिया का जमाना है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता है। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों का मन झूम गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी अपने परिवार वालों के साथ पूरी महफिल जमाई हुईं हैं। वीडियो में वे ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के आइकॉनिक गाने ‘कजरा रे’ पर गजब का डांस कर रही हैं। वैसे तो दादी की उम्र डांस करने की इजाजत तो नहीं देता लेकिन दादी का जोश उनकी उम्र को मात देता नजर आ रहा है।

डांस करती दादी का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादी एक कमरे में रंग-बिरंगे माहौल में डांस कर रही है। उनके साथ परिवार के अन्य लोग भी मस्ती और नाच-गाने में डूबे हुए हैं। स्पीकर पर फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सुपरहिट गाना ‘कजरा रे’ बज रहा है। जिसे पर दादी पूरे जोश के साथ अपनी कमर मटका रही हैं। दादी ने जैसे ही डांस शुरू किया, पूरी महफिल उनकी अदाओं पर फिदा हो गई। उनके हर स्टेप में गजब का आत्मविश्वास दिख रहा है। जो देखने वालों को झूमने पर मजबूर कर रहा है।

Related News

लोगों ने दादी को बताया प्रोफेशनल डांसर

दादी के डांस मूव्स इतना ग्रेसफुल और एनर्जेटिक है कि लोग उन्हें प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं आंक रहे। उनके एक्सप्रेशंस और स्टेप्स गाने की बीट्स के साथ इतने सटीक बैठ रहे थे कि ऐसा लग रहा मानो वह फिर से अपनी जवानी जी रही हों। कुछ देर बाद दादी के आसपास मौजूद लोग भी उनके साथ थिरकने लगे, और कुछ ने तो तालियां बजाकर उनकी हौसला-अफजाई की। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @SinghKinngSP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

दादी की परफॉर्मेंस पर यूजर्स ने की कमेंट्स की बौछार

वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने दादी की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “दादी रॉक्ड, फैमिली शॉक्ड!” तो दूसरे ने कहा, “वाह अम्मा जी, दिल खुश कर दिया आपने!” कई लोगों ने इस वीडियो पर अपना प्यार लुटाते हुए दादी की तारीफ में तमाम कमेंट किए। कुछ यूजर्स ने तो दादी के डांस की तुलना ऐश्वर्या राय से कर डाली और लिखा, “ऐश्वर्या भी शरमा जाएं इतनी ग्रेसफुल परफॉर्मेंस देखकर।”

Related News