सैन्यबलों के उत्साहवर्धन हेतु शौर्य यात्रा व सभा का आयोजन
संजय सोनी
भानुप्रतापपुर । ऑपरेशन सिंदूर की गौरवपूर्ण सफलता पर सेना एवं वीर सैन्य बलों के प्रति कृतज्ञता, सम्मान, वंदन एवं उत्साहवर्धन के उद्देश्य से भानुप्रतापपुर में सिंदूर शौर्य यात्रा एवं सभा कार्यकम का आयोजन हुआ जिसमें भारत माता ,तिरंगा एवं भारतीय संविधान की पूजन और राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम मे पूर्व सैनिकों ,पुलिस जवानों का तिलक वंदन और श्रीफल भेंटकर सम्मान करते सभा का आयोजन किया गया,सभा के पश्चात राष्ट्रगीत के साथ समापन के साथ सिंदूर शौर्य यात्रा निकालकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना और सैन्य बलों के उत्साहवर्धन के लिए एवं इस अभियान की जानकारी जन-जन को हो व भारत की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदमों को उठाये जाने की मांग करता ज्ञापन राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम से थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर को सौपा गया ।
इससे पूर्व आयोजित सभा में बस्तर सेना संबलपुर के संस्थापक, उपसरपंच एवं सनातन समाज क्षेत्र भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष श्री गौरव चोपड़ा ने कहा जिस प्रकार धार्मिक पहचान देख-देख कर आतंकियों ने हिंदुओं को मारा, हिंदू महिलाओं के सामने उनके पतियों के रूप में उनका सुहाग उजड़ा, सिंदूर मिटाया, इसका बेहतर बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना और देश ने लिया ,पर इस घटनाक्रम से सनातन समाज को यह सबक अवश्य लेना चाहिए की किस प्रकार देश के अंदर बाहर लोग सनातन और सनातनियों को समाप्त करने पर आमादा है। पहलगाम की घटना के पूर्व भी बंगाल के मुर्शिदाबाद, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार, देशभर में बढ़ते लाभ जिहाद आदि घटनाएं समाज के सामने गंभीर चुनौती के रूप में खड़ी हैं,जिसके लिए सबसे पहले समाज को ही खड़ा होकर, इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा। मुख्य वक्ता भावेश साहू ने कहा ऑपरेशन सिंदूर, सिंदूर मिटाने वालों को सिंदूर से मिटाने का अभियान है यह हर उस खून का बदला है जिसे आतंकियों ने बहाया है यह अभियान भारतीय सेनाओं समेत सुरक्षा बलों के अदम्य साहस एवं पराक्रम का परिचय देने वाला अभियान है साथ ही अपने उच्च गुणवत्तायुक्त रक्षा तकनीक ,उपकरणों हथियारो के साथ दुनिया में अपनी धाक जमाने का भी अभियान है । दुनिया में हथियारों की व्यापार के बल पर दादागिरी करने वाले देशो के मिसाइल और फाइटर प्लेन गिराकर उनके द्वारा दिए गए पाकिस्तानी रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर भारत में जहां अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की ,दुश्मन को पस्त किया, इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया के चौधरी बनने वाले देशो की मिसाइल ,फाइटर प्लेन समेत रक्षा उपकरणों की मार्केट भी खराब कर दी, उन्होंने कहा कि जो देश भारत हर युद्ध और संकट के समय भारत के साथ सदैव खड़े रहे ऐसे देश इजरायल और रूस के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ भारत,विश्व शांति और मानवता के दुश्मन पाकिस्तान और उनके साथ खड़े के टर्की चीन जैसे देशों की भी पहचान कर उनके सामानों के बहिष्कार ,कर आर्थिक बहिष्कार के अभियान चलाने और स्वदेशी के प्रति आग्रह बढ़ाने के अभियान को हम सब देशवासियों को अपने देश को मजबूत करने के लिए करना ही चाहिए, स्वदेशी से स्वावलंबी भारत यहां केवल नारा नहीं, देश को सबल करने का मंत्र भी है।
सभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी मंडावी ने सरकार के सिंधु नदी जल समझौता रद्द कर पाकिस्तान को प्यासा मरने एवं देश में वैध अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तान और बांग्लादेशी लोगों को देश से खदेडऩे के लिए शुरू किए गए अभियान की भी प्रशंसा की।
साहित्यकार नलिनी वाजपेई ने अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से सैनिकों और सेना और पुलिस बलों का उत्साहवर्धन किया एवं देशभक्ति की अलग जगाई ।
कार्यक्रम का संचालन जिज्ञासा साहू एवं पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया ,आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच भानुप्रतापपुर की संयोजिका ममता गडकरी के द्वारा करने पश्चात ज्ञापन वाचन एवं राष्ट्रगीत के साथ यह कार्यक्रम, सिंदूर शोभा यात्रा के रूप में निकली जिसमें भारत और भारतीय सेना की जयघोष ,हाथों में बैनर तख्ती और तिरंगा लिए लोग उत्साहित नजर आए , यह कार्यक्रम ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त हुई, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों, युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुए।
Related News
——-