Instruction- राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निपटान के निर्देश

अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

हिंगोरा सिंह

अम्बिकापुर

कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सुनील नायक ने आज जिला कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में सर्व एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर श्री नायक ने कहा कि आम नागरिकों को समय पर राहत मिले, इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी सीमांकन, डायवर्सन, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, वृक्ष कटाई, भूमि आबंटन, जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्र, भू-अर्जन मुआवजा भुगतान, भू-राजस्व वसूली जैसे प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।

Related News

उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक क्षेत्र के राजस्व अधिकारी अपने अधीनस्थ पटवारियों को लक्ष्य देकर फौती, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करें।
सभी अधिकारी कार्यालयीन समय का कड़ाई से पालन करें और आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें। श्री नायक ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के शीघ्र समाधान से लोगों को न केवल त्वरित न्याय मिलेगा बल्कि शासन की योजनाओं का लाभ भी सही समय पर मिल सकेगा। उन्होंने राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को सुधारने और जरूरी सुधार कार्यों में तत्परता बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर रामसिंह ठाकुर, अमृतलाल ध्रुव उपस्थित रहे।

Related News