नप अध्यक्ष व शिवसेना नेता के आग्रह पर पास सिस्टम बंद कर झूले के दाम घटाए गए
भानुप्रतापपुर। नगर का तीन दिवसीय मेला आज रविवार से वन विभाग के काष्ठागार डिपो में लगाए गए है। इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, पार्षदगण एवं शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा के विशेष आग्रह पर मेला स्थल में पास सिस्टम को पूर्णतः बंद किया गया है। ताकि गरीब वर्ग के लोग भी झूला का भरपूर आनन्द उठा सके। ज्वाइंट फ्रेसविल झूला आकर्षक का केंद्र रहेगा।
इस सम्बध में अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने कहा कि मेला में झूला का टिकट अधिक होने के कारण गरीब वर्ग के लोग झूला का आनन्द नही ले सकते है, जबकि मेला स्थल में नगर से अधिक भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों का रहता है। वही इस बार मेला का समय में बदलाव के साथ रात्रि 12 बजे तक किये जाने की बात कही गई है।
चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि पास के कारण झूला का टिकट काफी महंगा हो जाता है जिसके कारण गरीब वर्ग के लोग झूला झूलने से वंचित हो जाते है। इस लिए झूला संचालक को पास सिस्टम बंद कर झूला का टिकट को कम करने का आग्रह किया गया है।
Related News
झूला संचालक सुधीर सिन्हा ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिह राठौर, चंद्रमौली मिश्रा एवं पार्षदो के कहने पर इस वर्ष मेला में पास सिस्टम को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। वही झूला के टिकट 120 से घटाकर 80 रुपये, 100 वाले को 70 रुपये, 80 वाले को 60 रुपए एवं 70 वाले को घटाकर 50 रुपये किया गया है। टिकट की दर घटाने से निश्चित रूप से अधिक से अधिक लोग झूला का आनन्द उठा सकेंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि मेला में लोगो को बेहतर से बेहतर भरपूर मनोरंजन किये जा सके इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। इस बार मेला में नए ज्वाइंट फ्रेसविल झूला लगाया गया है।