Sushasan Tihar 2025: 8 अप्रैल से जिले में सुशासन तिहार 2025 का होगा आयोजन

8 अप्रैल से जिले में सुशासन तिहार 2025 का होगा आयोजन
  • जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान होगा
  • कार्यक्रम के समुचित क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत सीईओ होंगे नोडल अधिकारी
  • पंचायत एवं नगरीय निकायों में रखी जाएंगी समाधान पेटियां
  • कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश

कोरिया:- राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार 2025 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और विकास कार्यों में गति लाना है। यह आयोजन 3 चरणों में किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर सुशासन दिवस के सम्बंध में जानकारी साझा की साथ ही तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।

तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार
प्रथम चरण में, 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इन आवेदन पत्रों में जनता अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को शामिल कर सकती है। इसके बाद, दूसरे चरण में लगभग एक महीने के भीतर इन आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा और तीसरे चरण में, 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां आम जनता को अपने आवेदन पत्रों के समाधान की जानकारी दी जाएगी।

Related News

पंचायत व नगरीय निकाय में रखी जाएंगी समाधान पेटियां
जिला मुख्यालय और विकासखंड मुख्यालयों के अलावा, ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में भी समाधान पेटियां रखी जाएंगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं दर्ज करा सकें। इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल पर भी आवेदन पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन आवेदन पत्रों का पंजीकरण किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए जाएंगे।

अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया को नोडल अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर और सोनहत को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे।

मुख्यमंत्री, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं आकस्मिक निरीक्षण
सुशासन तिहार के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए जाने की संभावना है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस कार्यक्रम का समुचित और गुणवत्तायुक्त क्रियान्वयन हो।

कलेक्टर ने सभी सभी जिला अधिकारियों खासकर महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिम जाति विकास, समाज कल्याण, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, नगरीय निकाय, खनिज, ऊर्जा, आबकारी, रोजगार आदि विभाग को सुशासन तिहार प्रारंभ होने के पूर्व आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Related News