Kanya Poojan: मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा कन्या पूजन व शीतल पेय का वितरण किया गया

मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा कन्या पूजन व शीतल पेय का वितरण किया गया

सरायपाली :- मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली के द्वारा दुर्गा अष्टमी के दिन घंटेश्वर मंदिर में 51 कन्याओं का पूजन कर उन्हें जूस, बॉटल रुमाल ,फल इत्यादि भेट कर पूजन किया गया । वहीं रामनवमी पर जागृति शाखा की बहनों के द्वारा राम मंदिर से निकलने वाले रैली में सभी श्रद्धालुओं को जूस का वितरण किया गया ।
इन अवसरों पर अध्यक्ष नेहा अग्रवाल ,सचिव सानिया अग्रवाल ,प्रियंका अग्रवाल खुशबू अग्रवाल , पूजा अग्रवाल, नीलम , मासूम ,तनुजा , काजल , बेबी , सरिता एवं पूजा अग्रवाल उपस्थित थे ।

Related News