Kolta community- रामनवमी पर निर्धन कन्या का विवाह,  कोलता समाज ने पेश की मिसाल

सरायपाली 

रामनवमी पर्व पर नव कन्या पूजन का शुभ अवसर था ऐसे सुअवसर पर ग्राम बिजेपुर (सांकरा) की एक निर्धन कन्या को अपनी बेटी मानकर कोलता समाज ने न सिर्फ वैदिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया बल्कि समाज के सहयोग से कन्या विदाई के समय उपहार भेंट कर एक पिता का भी दायित्व निर्वहन करते हुए अन्य समाज के सामने एक मिसाल कायम की है।

बाबा बिससहे कुल कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज के कुल देवी मां रामचंडी मंदिर गढ़फुलझर में समाज के सहयोग से‌ कन्या वर्षा प्रधान एवं वर अन्नु प्रधान चिखली दाम्पत्य जीवन में बंध गए। मां रामचंडी को साक्षी मानकर वर-वधु जब सात फेरे ले रहे थे और उनको आशीर्वाद देने के लिए समाज के लोग हाथ बढ़ा रहे थे तो वह क्षण काफी भावुक वाला क्षण था। विवाह कार्यक्रम में पधारे समस्त पदाधिकारी एवं जाति भाईयों ने मां रामचंडी की पूजा अर्चना कर नव दंपत्ती को आशीर्वाद प्रदान कर मां रामचंडी से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी।

Related News

वर्षा प्रधान के विवाह के लिए समाज से सहयोग की अपील की तो किसी ने अलमारी, तो किसी ने बर्तन, तो किसी ने टीवी पंखा, किसी ने अन्य दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सामग्री दान की तो, समाज के कई लोग आर्थिक सहयोग प्रदान कर समाज के सामने मानवता का सुंदर उदाहरण पेश की। विवाह कार्यक्रम के दौरान संभागीय उपाध्यक्ष प्रवीण भोई अंकेक्षक‌ नंदलाल प्रधान, यजमान भाग्येश साहू, सचिव द्वय ललित साहु एवं रंकमणी प्रधान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिवेणी बढ़ाई, पिथोड़ा आंचलिक अध्यक्ष षड़ानन भोई, सचिव नरोत्तम साहू, पूर्व सचिव देवेन्द्र नायक, पिपरौद सभापति रसिक प्रधान, गिरना सभापति विनोद बारिक, किशनपुर सभापति खेमराज साहू, तोरेसिंहा सभापति देवार्चन, मंदिर समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई, रामलाल साहू सरायपाली, वेणूधर साहू, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। विवाह के संबंध में पिपरोद सभापति रसिक प्रधान ने बताया कि विवाह के संबंध में  5 अप्रेल को सामाजिक भवन सांकरा में संरक्षक हरिचरण प्रधान के मार्गदर्शन एवं आंचलिक अध्यक्ष षड़ानन भोई की उपस्थित में चर्चा की गई जिसमें एक निर्धन कन्या का विवाह रामनवमी के अवसर पर रामचंडी मंदिर परिसर में समाज के सहयोग से करने का विचार किया गया। जिस पर अमल करते हुए रामनवमी के अवसर पर विवाह संपन्न हुआ, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू एवं महामंत्री मथामणी बढ़ाई ने समाज की इस पहल एवं सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related News