surguja police : सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने अलर्ट मोड पर सरगुजा पुलिस….देखे VIDEO

surguja police :

हिंगोरा सिंह

surguja police : सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो मे सुगम यातायात की व्यवस्था प्रदान करने अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।

surguja police : सरगुजा !  अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा घड़ी चौक से देवीगंज रोड, महामाया चौक से थाना चौक, बाद सदर रोड़ होते जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड, ब्रम्ह रोड़, संगम चौक तक की गई कार्यवाही। कार्यवाही मे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर रखे गए सामानो, स्टेंडी, फ्लेक्स, बैनर पोस्टर कों जप्त करते हुए असंवैधानिक पार्किंग पर की गई चालानी कार्यवाही। सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी रहेगा निरंतर जारी, सभी प्रमुख मार्गो मे संयुक्त टीम करेगी सख्ती से कार्यवाही।

 

surguja police : आम नागरिकों कों यातायात की सुगम व्यवस्था प्रदान करने एवं यातायात जाम की समस्या कों संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  अंकित गर्ग  द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर यातायात व्यवस्था कों प्रभावित करने वाले कारको कों चिन्हांकित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल  के दिशा निर्देशन मे यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नगर निगम, सरगुजा पुलिस एवं व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक का आयोजन कर आमागरिको कों जाम मुक्त सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए, इसी क्रम मे दो दिनों तक शहर मे अनाउंस करवाकर सड़को के फुटपाथ पर रखे सामानो कों हटाने की समझाईस दी गई थी ।

Related News

आवश्यक समझाईस पश्चात आज दिनांक कों यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा घड़ी चौक से सख़्ती से कार्यवाही की शुरुवात की गई।

surguja police : उक्त कार्यवाही घड़ी चौक से शुरू होकर देवीगंज रोड होते हुए संगम चौक, महामाया चौक होते हुए स्कूल रोड़ से थाना चौक तक पुनः महामाया चौक से सदर रोड़ होते जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड, ब्रम्ह रोड़, संगम चौक तक की गई, सुगम यातायात अभियान के तहत मुख्य सड़को के फुटपाथ पर दुकानों का सामान रखने वाले संचालको पर एवं प्रमुख मार्गो मे चारपाहिया एवं दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर सख्ती से कार्यवाही कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स की जप्ती की गई, साथ ही यातायात के नियमो का उल्लंघन कर असवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई हैं, सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, शहर के अन्य प्रमुख मार्गो पर भी लगातार कार्यवाही जारी रखी जायगी, जिससे आमनागरिकों कों यातायात की सुगम व्यवस्था प्राप्त हो।

 

Mission School Kutela : असंवैधानिक एवं समाज के समान दृष्टिकोण भावनाओं के लिए घातक है ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह वाला ड्रेस कोड

surguja police : कार्यवाही के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, नगर निगम से अखिलेश पाण्डेय, चन्दन यादव, दीपक सोनी, राजीव सिंह, विजय कश्यप एवं यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Related News