ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतने के
बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन रविवार को उनके
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक रहस्यमयी पोस्ट ने उनके चाहने वालों के बीच हलचल मचा दी है।
सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने सिडनी एयरपोर्ट की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया- ‘वन लास्ट टाइम… सिडनी से विदाई’। यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया और फैंस तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे।
रोहित के इस संदेश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह पोस्ट सिर्फ इस टूर की समाप्ति का संकेत है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा मतलब छुपा है? क्या यह ऑस्ट्रेलिया में उनके आखिरी दौरे का संकेत है? या फिर यह उनके करियर के किसी नए चरण का इशारा है?
रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट में इतना ऊंचा मुकाम है कि उनकी हर छोटी-बड़ी बात सुर्खियां बटोरती है। ऐसे में यह रहस्यमयी पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि अभी तक रोहित ने इसके पीछे के सही मतलब के बारे में कुछ नहीं बताया है।