:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बिलासपुर पहुंचे . यहां उन्होने रेल हादसे में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान उप मुख्यमंत्री साव ने जिला प्रशासन और चिकित्सकों को घायलों के उचित इलाज के लिए भी निर्देशित किया.
बता दें कि मंगलवार शाम लालखदान के समीप हुए रेल हादसे में 11 लोगों की हो गई और 20 लोग घायल हो हुए. जिनका इलाज सिम्स, अपोलो, रेलवे अस्पताल और अरपा मेड सिटी अस्पताल में जारी है. उप मुख्यमंत्री साव ने सभी अस्पतालों में जाकर घायलों से भेंट की और उनके स्वस्थ्य होने की कामना की.
इस दौरान उनके साथ महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह,नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे.