घंटो यातायात व बिजली आपूर्ति बाधित
सरायपाली :- आज शाम नगर में तेज आंधी , बारिश व तूफान आने से नगर में साइन बोर्डो , छतों व नगर में आगामी रामनवमी के उपलक्ष्य में लगाये गए टेंट व स्वागतद्वारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा । जयस्तंभ चौक में विशाल रंगबिरंगी कपड़ो के डिजाइनों से आकर्षक रूप से सजाएं गए पंडाल भी बुरी तरह से गिर गया । सौभाग्य से किसी को चोट नही लगी । पर बीच रास्ते व चौराहे पर गिर जाने से यातायात व बिजली आपूर्ति काफी समय से बाधित रही ।
आज नगर में अचानक तेज आंधी व हवाओ के साथ बारिश भी हुई । नगर में आगामी दिनों रामनवमी व हनुमान जयंती के कार्यक्रम आयोजित है । इस हेतु पूरे नगर को तोरण व स्वगत द्वारों से सजाएं जाने की तैयारी की जा रही है । नवनिर्मित डिवाइडरों में स्वागत द्वार लगाए गए हैं लोहे कब एंगल से बने इन स्वागत द्वारों को कपड़े से ढँका गया था । वही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हृदयस्थल जयस्तंभ चौक को बेहतरीन व आकर्षक रूप देने कपड़ो का बहुत बड़ा पंडाल लगाकर सजाया गया था ।
अचानक बारिश व तेज हवाओं से स्वागत द्वारों के साथ ही इस चौक में बने विशाल पंडाल भी धराशायी हो गया । वही जगह जगह लगाए गए स्वागत द्वार भी क्षतिग्रस्त हो गया है । जय स्तंभ चौक में इस विशाल पंडाल गिरने से यहां काफी देर तक यातायात बाधित रहा । भारी वाहनों को निकालने में काफी समय लग । पुलिस बल पहुंचकर गिरे सामानों को जनसहयोग से हटाने के बाद यातायात प्रारम्भ हो सका पर रात्रि 8 बजे तक समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति नही हो सकी थी ।