Sanitary inspector- सेनेटरी इंस्पेक्टर को शासकीय वाहन चालक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अधिकारी

अरंिवंद मिश्रा
बलौदाबाजार। जिले में शासकीय वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है जब नशे में धुत्त शासकीय वाहन चालक ने नगरपालिका के सेनेटरी इंसपेक्टर को ही अपने वाहन से चोटिल कर दिया अच्छा यह हुआ है उक्त सेनेटरी इंसपेक्टर मोटरसाइकिल में किनारे खड़ा था और कार्य करवा रहे थे इसी दौरान शासकीय वाहन चालक ने टक्कर मार दी वही शासकीय वाहन का चालक नशे में इस तरह धुत्त था कि खड़े भी नहीं हो पा रहा किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि उक्त शासकीय वाहन बलौदाबाजार में पदस्थ बड़े अधिकारी की है। वही शासकीय वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल का हुलिया बिगड़ गया है। वही घटना के बाद इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
घटना में घायल मनोज कश्यप सेनेटरी इंसपेक्टर नगरपालिका बलौदाबाजार ने बताया कि घटना शासकीय महाविद्यालय के पास की है जब एक शासकीय वाहन चालक ने टक्कर मार दिया घटना में मुझे तो ज्यादा चोट नहीं आई पर मोटरसाइकिल डेमेज हो गया है वही घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी।
0

Related News