अब गांजा तस्कर दो पहियों से करने लगे तस्करी
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
Related News
सीमा पर स्थित सिंघोड़ा के टीआई की लगातार सजगता व सक्रियता के साथ ही मजबूत मुखबिर सुविधा के कारण लगातार अवैध कार्यो में लिप्त आरोपीयो को माल सहित पकड़ने में सफलता मिल रही है ।
टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुखबिर से मिली इस सूचना पर कि दो व्यक्ति एक काले कलर की टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 मे अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि सूचना पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया गया ।कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 आई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जो एक प्लास्टिक बोरी मे सीट बीच मे कुछ रखे हुए थे जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर पिता भोलाराम सोनकर उम्र 32 साल साकिन रावणभांठा काली मंदिर के पास भाठापारा रायपुर थाना टिकरापारा रायपुर (छत्तीसगढ), 2. प्रमोद भोई पिता सुनारू भोई उम्र 40 साल साकिन संवरापारा वार्ड क्रमांक 05 बरगढ थाना बरगढ (उडिसा) का निवासी होना बताये। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर बोरी में गांजा होना बताये बोरी की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान स्कूटी के बीच सीट मे रखे एक नग प्लास्टिक बोरी में कुल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00,000 रूपये एवं एक स्कूटी 30000 रूपये जुमला कीमती 3,30,000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोड़ा अपराध धारा 20(B) NDPS act तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया है ।