Kabaddi competition- तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

 

सक्ती। माँ ट्रेडर्स युवा समिति अड़भार के तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मालखरौदा पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे,ब्लॉक कबड्डी संघ डभरा रामेश्वर माली नगरपंचायत उपाध्यक्ष् सीता रामप्रसाद श्याम,पूर्व मंडी अध्यक्ष रश्मि गबेल,पूर्व न पंचायत अध्यक्ष कार्तिक राम रात्रे,पार्षद भरत जलतारे, पार्षद देवेन्द्र पटेल,नारायण गबेल,चंद्रप्रकाश खूंटे,ब्रजत देवांगन,लकेश्वर श्याम,विकास चौबे,नवधा लाल मौरे,रमेश देवांगन,विकास तिवारी दिनेश जायसवाल,रामधन कटकवार, लोकेश देवांगन, कुसुम यादव,केवड़ा सिदार सहित पार्षद गण एवं प्रतिनिधि विजय उरांव, महेत्तर बरेठ,सूरज महंत,पप्पू रात्रे,गुलशन साहू,सुशीला राजेश साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित खिलाडिय़ों, आयोजकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी छत्तीसगढ़ की प्राचीन खेल है जिसे ग्रामीण बिना खर्च के कोई भी खिलाड़ी कहीं पर भी मैदान बनाकर खेल सकता है। खासकर गरीबों का प्रिय खेल है। आज यही कबड्डी प्रो कबड्डी के रूप में शहरों में भी क्रिकेट की जगह लेकर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को विश्व स्तर पर पहचान दिला रहा है। कोरबा की बालिका संजू देवी यादव ने छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह और खासकर महिलाओं से आग्रह किया कि खेल के साथ शिक्षा दोनों जरूरी है आप अपने बच्चों में छुपी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करें साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दें।उन्होंने सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में शो मैच खेलने आयी सक्ती जिला की बालिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बालिकाएं खेल के साथ अपनी पढ़ाई पर अपना ध्यान रखती है एवं माता पिता की अनुमति से देर रात और कई दिनों तक घर दूर रहकर बहुत ही मर्यादित हैं जिसके लिए उन्होंने उनके माता पिता को उनकी हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम को रश्मि गबेल एवं पूर्णिमा खूंटे ने भी संबोधित किया।

Related News

प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच रीवा डीह और केरीबन्धा के बीच हुआ जिसमें रीवा डीह ने जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर केरीबन्धा की टीम रही वहीं तीसरे और चौथे स्थान क्रमश: माँ ट्रेडर्स अड़भार और हरनमूड़ी कोरबा रहे। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 15 हजार रुपए एवं शील्ड कृष्णा रात्रे अध्यक्ष नगरपंचायत अड़भार के द्वारा द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपये एवं शील्ड रामेश्वर माली अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ डभरा तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए श्रीमती सीता रामप्रसाद श्याम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार,प्रदीप साहू एवं चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपए देवेन्द्र कार्तिक पटेल पार्षद के सौजन्य से प्रदान किया गया।वहीं प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर सतीश उइके हरनमूड़ी कोरबा को एक हजार रुपए स्व राजेश्वर (राजू )साहू की स्मृति में ,बेस्ट डिफेंडर विकास सिदार रीवा डीह को एक हजार रुपए राधेलाल माझी,बेस्ट डमी साहिल उरांव अड़भार को एक हजार रुपए मन्नू सिदार हरदी, बेस्ट आल राउंडर विनय महंत केरीबन्धा को एक हजार रुपए राकेश साहू अग्निवीर एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार 15 सौ रुपये सूरज यादव रीवा डीह को तिलेश नेताम छ ग पुलिस के सौजन्य से प्रदान किया गया वहीं बालिकाओं को शो मैच के लिए 45-45 सौ रुपये पुरस्कार दिए गए।प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के सोनू सिदार,ललित बरेठ,अभय सिदार,अजय सिदार, रितिक सिदार, रोशन साहू,चंद्रप्रकाश माझी,बिट्टू रात्रे,हरीश श्याम,प्रशांत श्याम,बिट्टू शुक्ला, रितेश कटकवार,अरविंद रात्रे,विक्रांत जगत,अमन बरेठ,मोनू बरेठ, विक्रांत रात्रे, दुर्गेश्वरी सिदार,मिलेन्द्र पांडेय कमेंटेटर लाला कटकवार,सुनील लहरे का योगदान रहा।

 

Related News