Coconut: सज गया नारियल, बताशा और इलायची दाना का बाजार…

सज गया नारियल, बताशा और इलायची दाना का बाजार

नवरात्रि के लिए बाजार है तैयार

राजकुमार मल
भाटापारा। बाजार नहीं, दूरी और जरूरत तय करेगी प्रसाद की कीमत। ऐसे में नारियल, बताशा और इलायची दाना की खरीदी महंगे में करनी होगी भक्तों को।

देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, तो बाजार भी तैयार हो चला है। थोक से होती हुई प्रसाद की सामग्रियां चिल्हर बाजार पहुंचने लगी हैं, तो ग्रामीण बाजार भी तेज होने लगा है। मिल रहा रुझान इस नवरात्रि पर बेहतर मांग की संभावना को बल दे रहा है।

जोर का झटका

निर्यात के द्वार खुलने के बाद देश का शक्कर, बांग्लादेश जा रहा है। इससे घरेलू बाजार में कीमत बढ़ने लगी है। असर इलायची दाना जैसी खूब मांग वाली प्रसाद सामग्री पर पड़ चुका है। प्रति किलो कीमत 60 रुपए पर जा पहुंची है। इसलिए देवी मंदिरों के समीप लगने वाली दुकानों से असमान कीमत में इसकी खरीदी भक्तों को करनी होगी।

Related News

करवट ली बताशा ने

शतक के एकदम करीब है बताशा। इलायची दाना की तुलना में कम होती है बताशा की मांग लेकिन शक्कर की गर्मी ने इसे भी गर्म किया हुआ है। ऐसे में प्रसाद के लिए ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों से इसकी खरीदी 100 से 110 रुपए किलो की कीमत में करनी पड़ सकती है। इसके बावजूद बेहतर मांग की संभावना के बीच खुदरा दुकानें बताशा में खरीदी कर रहीं हैं।

सुविधा नारियल में

कच्चा और सूखा नारियल में कीमत बढ़ चुकी है। इसलिए नारियल भेला भी महंगा हो चला है। किलो या प्रति नग जैसी सुविधा के बीच बाजार ने प्रति किलो भाव 240 से 250 रुपए रखा है, तो प्रति नग की खरीदी के लिए भक्तों को 35 से 40 रुपए खर्च करने होंगे। देवी मंदिरों के करीब 5 से 10 रुपए की तेजी संभव है।

Related News