BalodaBazar News: बगैर सत्यापित डिस्पेंसर मशीन से बेच रहे थे यूरिया पानी, 10 हजार का जुर्माना

बगैर सत्यापित डिस्पेंसर मशीन से बेच रहे थे यूरिया पानी, 10 हजार का जुर्माना

मशीन निर्माता कंपनी को नाप-तौल विभाग ने भेजा नोटिस

राजकुमार मल
बलौदाबाजार। भाटापारा-बगैर सत्यापित डिस्पेंसर मशीन से बेच रहे थे यूरिया पानी। नियम विरुद्ध थीं यह व्यापारिक गतिविधियां, लिहाजा दो संस्थानों पर अर्थदंड लगाया गया। साथ ही मशीन निर्माता कंपनी को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।

जिला विधिक माप विज्ञान विभाग की सक्रियता फिर से नजर आने लगी है। पहली बार परंपरागत व्यापारिक संस्थानों से इतर ऐसे क्षेत्र की सघन जांच की गई, जहां उपयोग की जा रही यूनिट का सत्यापन अनिवार्य है। शिकायतें खूब आतीं देख दोनों संस्थानों की सख्ती से जांच की जिसमें सभी शिकायतें सही मिलीं।

दो संस्थानें, दोनों को जुर्माना

जिला मुख्यालय, खरतोरा और मुंडा। यहां की कुछ संस्थानों में यूरिया वॉटर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है। बीते कुछ माह से शिकायतें मिल रही थी कम मात्रा में विक्रय की जबकि कीमत पूरी ली जा रही थी। शिकायतें गंभीर थी, इसलिए विधिक माप विज्ञान विभाग ने दबिश दी। सूक्ष्म जांच में सभी शिकायतें सही मिलीं। इसलिए इन दोनों संस्थानों पर पांच-पांच हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है।

Related News

कंपनी को नोटिस

शिकायतें गंभीर थीं। इसलिए विभाग ने इसके लिए यूरिया वॉटर डिस्पेंसर मशीन बनाने वाली कंपनी फ्लूडाईन कंट्रोल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पुणें को समान रूप से जिम्मेदार माना है। इसलिए कंपनी को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि विधिक माप विज्ञान विभाग से बगैर सत्यापित यूनिट किस आधार पर संचालित की जा रही थी ? समयावधि के भीतर जवाब नहीं देने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जानें, क्या है यूरिया पानी

भारी वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को प्रभावी ढंग से कम करता है यूरिया का पानी। वाहन के टैंक से लगे अतिरिक्त छोटे टैंक में इसे भरा जाता है, जो मानक मात्रा में डीजल के साथ मिलकर इंजन तक पहुंचता है। इससे साइलेंसर से निकलने वाले धुंएं से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है।

प्रमाणित हुई शिकायतें

जिला मुख्यालय के साथ मुंडा और खरतोरा में जांच के दौरान बगैर सत्यापित डिस्पेंसर मशीन का संचालन किया जाना पाया गया है। विक्रेता संस्थानों पर अर्थदंड लगाया गया है और मशीन निर्माता कंपनी को नोटिस जारी की गई है।
– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान विभाग, (नापतौल) बलौदा बाजार

Related News