Young captain- 25 साल के शुभमन बने टेस्ट के 5वें युवा कप्तान

पंत होंगे उप-कप्तान, 8 साल बाद टीम में लौटे करुण नायर; 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

नई  दिल्ली। 

बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं। BCCI ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।

Related News

गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान
25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।

करुण ने विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाया
33 साल के करुण नायर 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट खेला था। डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नायर ने टीम में जगह बनाई है। उन्होंने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन रणजी खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट रही।

करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर
वहीं 23 साल के सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। वे अब तक 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है।

मोहम्मद शमी को नहीं मिली जगह
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं। बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान बाहर कर दिए गए हैं। ये दोनों भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे।

Related News