महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त 5 नवम्बर को जारी होगी, 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ
रायपुर। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन जारी करेंगे। इस किश्त का लाभ 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा।
इन लाभार्थियों में बस्तर संभाग के उन 7,658 गांवों की महिलाएं भी शामिल हैं, जो बीते 22 महीनों में राज्य सरकार के माओवाद उन्मूलन अभियान के तहत माओवादी प्रभाव से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 20 किश्तों में कुल 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि लाभार्थी महिलाओं को दी जा चुकी है। 5 नवम्बर को 21वीं किश्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपये हो जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर बस्तर संभाग में माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए गांवों के विकास और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नियद नेल्ला नार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 327 गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।
इन्हीं गांवों की 7,658 महिलाएं पहली बार महतारी वंदन योजना में लाभार्थी बनी हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, इन नई लाभार्थी महिलाओं में बीजापुर जिले की 3,872, दंतेवाड़ा की 428, कांकेर की 191, नारायणपुर की 559 और सुकमा की 2,608 महिलाएं शामिल हैं। इन्हें इस योजना के तहत कुल 76 लाख 26 हजार 500 रुपये की सहायता राशि मिलेगी।