Usman Khawaja ने 38 साल की उम्र में रचा इतिहास…

Usman Khawaja: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में पहला टेस्ट चल रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. 38 साल के ने धैर्य के साथ बैटिंग की और 290 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. अब ख्वाजा श्रीलंका में टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. उनके पहले कंगारू टीम का कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया था.

उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार पारी के दौरान 290 गेंदों का सामना किया और 16 चौके व 1 छक्का लगाया. उन्होंने 111वें ओवर में सिंगल लेते हुए 200 रन पूरे किए. ख्वाजा ने इस उपलब्धि के साथ बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम के 2013 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने श्रीलंका में डबल सेंचुरी बनाई थी. ख्वाजा से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से श्रीलंका में सबसे बड़ा स्कोर जस्टिन लैंगर (166 रन) का था. अब ख्वाजा उनसे आगे निकल गए हैं.

Related News