लुण्ड्रा/ सरगुजा। विधायक प्रबोध मिंज की उपस्थिति में महतारी वंदन सम्मेलन विधानसभा लुण्ड्रा में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल ,महेंद्र सिंह जयंत मिंज ,आशीष यादव , शांति सोनी ,,अवधेश यादव ,आशीष यादव उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में बिमला यादव , लाल मुनी बिनु सोनी , सरिता के द्वारा महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने पर अपने अनुभव बताए कि किस तरह उनमें महतारी वंदन योजना से आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर आत्मनिर्भरता आई और वह अपने आप में आर्थिक रूप से सक्षम महसूस करते हैं ।
कार्यक्रम के इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री अंन्नकोष योजना के तहत 10 पहाड़ी कोरवा गर्भवती एवं शिशु वती महिलाओं को स्वेटर कंबल माफलर एवं मूंग ,चना दिया गया ।
Surguja News- विधायक प्रबोध मिंज की उपस्थिति में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन

24
Dec