Sarpanch union- अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेडऩे पर सरपंच संघ अध्यक्ष पति पर हमला

क्षेत्र में शराब बिक्री पर अंकुश नहीं

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। जलगड़ व नानकपाली के साथ ही अन्य पंचायतों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष रेखा साहू के पति लिंगराज साहू द्वारा पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने व गांव में अवैध शराब निर्माण, विक्रय व भण्डारण के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। अपना व्यवसाय प्रभावित होते देख कई बार जलगड़ का शरण माफिया दीपक भोई द्वारा जान से मारे जाने की धमकी भी दी गई किंतु इसके बावजूद उन्होंने ग्रामहित को ध्यान में रखते हुए यह अभियान निरंतर चालू रखा जिसके परिणाम स्वरूप कल बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू व तलवार से उन पर हमला भोतलडीह के पास हमला कर दिया व भाग गए।

घटना के विरोध में आज सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने सरायपाली थाना आकर आरोपियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। टीआई शशांक पौराणिक के समझाइश व आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

इस संबंध में पीडि़त लिंगराज साहू ने बताया कि कल वे सरायपाली से कार्य समाप्त कर रात्रि 8 बजे घर वापस जा रहे थे कि अचानक कुछ लोग चाकू व तलवार से उस पर प्राणघातक हमला कर दिए वह बुरी तरह से लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा। ग्राम जलगड़ व नानकपाली के साथ ही आसपास के ग्रामो में वे नशामुक्ति व अवैध शराब विक्रय के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। इस मुहिम के तहत ग्रामीणो में जागरण भी आ रहा था। जिसके चलते ग्राम का ही एक शराब माफिया दीपक भोई जो पिछले कई वर्षों से थोक में शराब लाकर विभिन्न ग्रामो में बेचता है। इसकी 8-10 शिकायते भी आ चुकी हैं।

Related News

Related News