liquor scam: शराब कारोबारी विजय भाटिया के घर फिर से रेड

liquor scam

छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामलें में गिरफ्तार शराब कारोबारी विजय भाटिया को गिरफ्तार करने के बाद ACB-EOW की टीम ने उसके भिलाई, नेहरू नगर घर पर छापा मारा. जांच टीम सुबह 6 बजे पहुंची और घर में छानबीन कर रही है.

क्या हुआ अब तक? 

– ACB-EOW की टीम ने विजय भाटिया के 5 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की.

– भिलाई में 7 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों में पहुंची और घर को चारों ओर से घेर लिया.

Related News

– घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें नौकर भी शामिल हैं.

– महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं ताकि जांच प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो सके.

 

क्या है मामला?

विजय भाटिया पर 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है. वह पिछले 2 साल से फरार थे, जिन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. विजय भाटिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. ACB-EOW पहले भी उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. अभी तक जारी छानबीन में नए सबूत मिलने की उम्मीद है.

Related News