0 लोचन पटेल , मोहित रौतिया ,तपस्वनी साहू ,रश्मि पंडा ,मधुबन भोई , महेश पटेल उपाध्यक्ष व संजय चौधरी सचिव बनाये गए
सरायपाली। सरायपाली जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचित सभी 107 सरपंचों की एक बैठक सरपंच संघ के गठन को लेकर की गई । जिसमें सर्वसम्मति से नानकपाली पंचायत की महिला सरपंच रेखा लिंगराज साहू को सरपंच संघ का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। संघ को मजबूती व सक्रिय बनाये जाने के उद्देश्य से , 6 उपाध्यक्ष, 4 सचिव, पांच सह सचिव, तीन सरपंचों को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।
बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य , जनपद पंचायत सदस्यों के साथ ही स्थानीय नेता व संगठन के लोग उपस्थित थे ।
बैठक में नानकपाली की सरपंच रेखा लिंगराज साहू को सर्व सम्मति से सरपंच संघ का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, उपाध्यक्ष लोचन पटेल (सरपंच मोखा पुटका ), मोहित रौतिया (सरपंच तोषगांव), तपस्विनी साहू (सरपंच जोगनी पाली), रश्मि पंडा (सरपंच सिंघोड़ा) , मधुबन भोई (जंगल बेड़ा ) तथा महेश पटेल ( सरपंच बेलमुंडी ) शामिल हैं। सचिव पद के लिए संजय चौधरी ( सरपंच परसदा ), नीलांचल भोई ( सरपंच कुसमिसरार ), ललित पटेल ( सरपंच बिरकोल ) व सैधो विशाल शामिल हैं। सहसचिव में गोलू पटेल, भूमिसूता देहरी, नेपाल सिदार, देवकी खिरोद्र, चितरंजन प्रधान, कोषाध्यक्ष पद के लिए केजुवा परपंच चेतन नायक, मंजूलता भोई हरिशंकर नेटी को बनाया गया है।