Saraipali news- बीच सड़क में रख दिया लोहे का सामान

 कार्यवाही करने की मांग

 

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। नगर में अभी गौरवपथ का निर्माण चल रहा है । नाली का निर्माण भी लगभग पूर्णता की ओर है। सर्विस रोड व एक अन्य घरेलू नाली बनने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है फिर भी यदि सर्विस रोड का निर्माण होता है तो यह नगरवासियों व व्यवसायियों के लिए सुरक्षित व फ़ायदेमंद होगा।
कुछ स्थानों पर छोड़ दें तो लगभग 80 प्रतिशत दुकानें व घरों की दूरी नवनिर्मित नाली से 10 से 15 फिट दूर स्थित है। ऐसे में घरों व दुकानों के सामने वाहन रखने या आने जाने के लिए पर्याप्त जगह है किंतु नगरवासी व व्यवसायियों को थोड़ी भी यह समझ नही है कि कम से कम नाली को छोड़कर समान वैगरह रखें। इससे वाहने नाली व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने खड़ी होने से कम से कम गौरवपथ में बाइक व कार को खड़े होने से रोका जा सकता है। अभी कई स्थानों पर देखा जा सकता है लोग अपने घर के सामने निर्मित नाली के ऊपर ही समान रख रहे हैं या दुकान लगा रहे हैं। ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से सड़कों पर ही वाहने खड़ी होंगी जो दुर्घटनाओ को आमंत्रित करेगी।
नगरवासियों व व्यवसायियों को चाहिए कि वे स्वयं व्यवस्था बनाये रखने की आवश्यकताओं पर ध्यान दें। सिर्फ पुलिस व प्रशासन के भरोसे न रहें। पुलिस व प्रशासन व्यवस्था बनाने में सहयोग कर सकता है न कि 24 घंटे देखरेख कर सकता है इसके लिए हमे स्वयं को सामने आकर व्यवस्था सुधारनी होगी। यह नगरवासियों की कमजोरी है कि वे स्वयं यातायात नियमों का सख्ती से पालन नही करते जिसकी वजह से अव्यवस्थाएं फैलती हैं।
महलपारा के पास मिष्ठी भोजनालय की गली के सामने पिछले 2 दिनों से किसी द्वारा टेंट में उपयोग होने वाले लोहे की जाली को नाली व सड़क तक रख दिया गया है जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इसके साथ ही नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन को लगातार एक हफ्ते तक नाली तक समान रखने वालों पर चालानी व जप्ती कार्यवाही करनी चाहिए।
अभी गौरवपथ नया नया बना है तो कुछ युवा लड़के जिसमे नाबालिक भी है को बहुत ही तेज गति से वाहन चलाते देखा जा सकता है । इसके साथ ही मोडिफाइड सायलेंसरों वाली बाइकों की भी भरमार हो गई है। नगर के अंदर तेज गति से वाहन चलाने व कानफोड़ू आवाजो से आसपास के लोग व राहगीर इससे बेहद परेशान हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दो दिन पूर्व ही एक ही मोटरसाइकिल में 4 लोग सवार दोस्तो की लापरवाही के चलते सड़क हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी व 2 दोस्तों को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह यातायात नियमो के विरुद्ध है साथ ही लापरवाही भी।

Related News