Muslim society- मोहम्मद मेराज का मुस्लिम समाज ने मोमेंटो देकर किया सम्मान

राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया था भाग

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। सरायपाली के होनहार क्रिकेटर मोहम्मद मेराज को दिल्ली में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने व विजयी हासिल होने पर मुस्लिम समाज व मोहसिन ए आजम मिशन संस्था द्वारा संयुक्त रूप से मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
यह सरायपाली नगर के लिए भी गौरव का विषय है कि नगर का युवक राष्ट्रीय स्तर पर खेला भी व विजयी भी हुए। ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में 19 मई से 22 मई तक आयोजित स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ अंडर-17 टीम ने गोल्ड मेडल तथा अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ ने ब्रोंज मेडल जीता था । इस प्रतोयोगिता मे सरायपाली नगर का क्रिकेटर मोहम्मद मेराज भी शामिल हुवा था। इस उपलब्धि पर नगर के मुस्लिम समाज व मोहसिन ए आजम मिशन द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नईम लखानी, तैय्यूब तुल्ला, रफीकउल्ला खान, मतलूब हुसैन, इसरार, अजहर, वाहिद, अमानुल्ला खान, मोहम्मद अयाज़, मोहम्मद यूनुस, हामिद खान, मोअज्जिन मुस्लिम अत्तारी, नायब इमाम सिराजुल हक आदि उपस्थित थे।

Related News