Cg news- गंदे नाली के अंदर से पाइप लाइन , दूषित पेयजल आपूर्ति की बढ़ी संभावना

नगरपालिका वार्डवासियों के स्वास्थ्य के साथ कर रही खिलवाड़ ?

दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- नगरपालिका द्वारा नगरवासियो को पेयजल की कैसी आपूर्ति की जाती है यह यदि किसी को साक्षात देखना हो तो वह वार्ड नं 12 ओड़िया पारा में बने पम्प हाउस में जाकर देख सकता है । पानी वाले बाबा के नाम से अपने आपको स्व प्रचारित करने वाले बाबा वर्तमान में नगरवासियो के सेहत के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है व जिस पाईप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है वह बहुत ही चिंतनीय है ।

इस संबंध में ओड़ियापारा निवासियों क्रमशःसुनील महापात्र, कैलाश यादव, दयाराम और सुशील के साथ ही अन्य मोहल्ले वालों ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस वॉर्ड में पम्प हॉउस का निर्माण किया गया है नगरपालिका द्वारा पम्प हाउस के सुरक्षा का ध्यान नही रखा गया है पम्प हाउस को कव्हर भी नही किया गया है । जिससे आसपास गंदगी हो रही है ।

Related News

इसी पम्प हाउस के बाजू में ही नाली बनी हुई है । नाली को देखने से ऐसा लगता है जैसे कई दिनों तक इसकी सफाई नही की गई है । बहुत ही गंदा व गंदगी से बजबजा रही है नाली । नाली से इतनी तेज दुर्गंध है कि पास खड़ा होना भी संभव नही है । इसके बावजूद नगरपालिका द्वारा पंप से एक पाइप लगाकर घरों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है । यह पाइप कुछ दूर आगे जाकर इसी नाली के अंदर तक जाने के बाद बाहर आती है । काफी हिस्सा इस पाईप का इसी गंदे नाली से होकर गुजर रहा है । अंदाज लगाया जा सकता है कि मान लीजिए इस पाइप में हल्का भी छेद होगा तो इस पाइप से आपूर्ति किये जा रहे पेयजल की शुद्धता व गुणवत्ता का अंदाज लगाया जा सकता है । इस स्थिति में यदि इस पाइप से पानी सप्लाई हुई तो इस पानी का उपयोग करने वाले वार्डवासियों के स्वास्थ्य का सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है । वार्डवासियों ने बताया कि इसकी मौखिक जानकारी भी दी गई है किंतु इसके बावजूद कोई पहल नही की गई । पेयजल व पाइपलाइन के की सुविधा नगरवासियो को दिए जाने के नाम पर नान ब्रांडेड पाइप व अन्य सामान का उपयोग किया जा रहा है व लाखो का बिल बनाकर नगरवासियो के साथ धोखाधड़ी की जा रही है ।

अभी देश मे कोरोना की दस्तक हो चुकी है । साथ ही वर्षा ऋतु जैसा माहौल भी बन चुका है । ऐसे में संक्रमण , डायरिया आदि गंभीर बीमारियों का मौसम भी आ गया है । ऐसे ने इस तरह की दूषित वातावरण में पानी की सप्लाई करने व उसके उपयोग करने से वार्डवासियों के सेहत पर इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ेगा इसका सहज ही अंदाज लगाया जा सकता हैं ।

Related News