Saraipali: एन्डौवाश से स्पर्म वाश करना हुआ आसान : सोहन साहू

एन्डौवाश से स्पर्म वाश करना हुआ आसान : सोहन साहू

स्पर्मवाश के लिए निशुल्क ट्रेनिंग में 25 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

सरायपाली :- सुभाग हेल्थटेक द्वारा निशुल्क स्पर्म वाश की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 25 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया । स्पर्म वाश (एन्डौवाश मशीन फुली आटोमेटीक )इस मशीन की उपयोगिता निसंतान दम्पतियों के लिए आई यू आई एवं आई वी एफ हास्पिटल में किया जा रहा है जिसमे इस नवीनतम तकनीक की जानकारी दी गई।

सुभाग हेल्थ टेक द्वारा किये गये स्पर्म वाश मशीन ट्रेनिंग में एन्डौवाश की उपयोगिता का स्पीकर सोहन सर ने इस इनफर्टिलिटी के सलुसन के लिए किये गए जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का सटीक जानकारी दी गई । सुभाग हेल्थ टेक कंपनी के डायरेक्टर सोहन सर जी के द्वारा सहजता से सरल व साइंस के अनुसार Androwash demo:- स्मार्ट ट्यूब से सेमेन washing process कैसे सरल हो सका layaring और supernatant से palate separation को बताया गया।

भुपेन्द्र द्वारा लाइव दिखायें जिसे एक ही प्रयास में बखूबी सीखा जा सकता है ये प्रतिभागियों ने अनुभव किया और पाया कि स्पर्म वाश करना एन्डौवाश से बेहद आसान हो गया है *
सफलता पूर्वक हुए इस इस आयोजन सुभाग रिसर्च सेंटर रायपुर में किया गया इसमें विनय सिंह राजपूत , टी आर साहू ,रजत शर्मा ,आदित्य कुमार, अवनीश, श्रीकांत भूपेंद्र साहू ओकांर साहू ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम समापन के दौरान सभी प्रतिभागीयो को डायरेक्टर सोहन जी ने सर्टिफिकेट प्रदान किए एवं विनय सिहं द्वारा साथ आभार प्रकट किया गया ।

Related News

Related News