गांव गांव में रथ यात्रा पहुंच कर गायत्री परिवार के आदर्शों और संदेश को जन मानस तक पहुंचाने का काम कर रहा है
सरायपाली :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी व अखण्ड ज्योति ( दीप) के शताब्दी वर्ष 1926 +2026 के पावन पर्व पर संपूर्ण भारत वर्ष में अखण्ड दीप ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गई है यह रथ विगत दिनों गायत्री शक्तिपीठ सरायपाली पहुंची छः दिनों तक सरायपाली के विभिन्न वार्डो सहित अंचल के लगभग 60 गांवों में भ्रमण कर लोगों तक विचार क्रांति अभियान चलाया व जनमानस तक पहुंचाया गया अखण्ड ज्योति रथ यात्रा प्रत्येक गांव में परिजनों ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से संकल्प पाठ में सहभागिता कर कार्यक्रम को भावपूर्ण बनाया.
इस धार्मिक सामाजिकजनजागरण रथ यात्रा में अनेक समर्पित परिजनों ने सक्रिय योगदान दिया सभी लोगों ने गांव गांव भ्रमण कर रथ यात्रा में सत्संकल्प पत्र के लिए लोगों को गायत्री चालीसा अखण्ड ज्योति पत्रिका गुरुदेव का सद साहित्य भेंट किया गया इस दौरान लोगों को सतमार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया गया गांव गांव में रथ यात्रा पहुंच कर गायत्री परिवार के आदर्शों संदेशों को जन मानस तक पहुंचाया गया यह रथ यात्रा सरायपाली क्षेत्र के 60से अधिक गांवों का भ्रमण कर सत्संग दीप यज्ञ के माध्यम से लोगों तक विचार क्रांति का संदेश दिया इस दौरान लोगों को गायत्री चालीसा अखण्ड ज्योति पत्रिका गुरु जी के सद साहित्य का वितरण किया गया पत्र पत्रिका वितरण का मुख्य उद्देश्य जन जन तक गायत्री परिवार के विचारक्रांति का संदेश को पहुंचाना लोगों को सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना नव चेतना का विकास कर लोगों में नवाचार लाने का यह संकल्प लेकर आम जनों को जागृत किये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।