सक्ती। श्री अखंड नवधा रामायण ग्राम मोहगांव दामोदर में आयोजित जिसमें जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह पहुंचे और रामायण कथा को सुने स्थल पहुंचने पर सर्वप्रथम राजा धर्मेंद्र सिंह ने भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री रामचंद्र सत्य की मांग पर चलते थे इसलिए भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है। उसके बाद राजा धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत बरपालीकला में सात दिवसीय रामायण में शामिल हुए और वहां नवरात्रि की शुभकामनाएं बधाई दी और भगवान राम सब पर कृपा रख रहे यही कामना की और जय श्री राम का नारा लगाया। राजा धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत दारंग में पूर्व सरपंच सालिकराम बरेठजी यहां आयोजित संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का श्री व्यासपीठ पंडित बालकृष्ण पांडे जी अमरेलीवाले जी ने अपने मधुर वाणी से भक्तों को भागवत कथा सुधा रस का पान कराया राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे ही श्री कृष्ण भगवान ने अर्जुन को जब गलत हो तब अच्छाई के लिए शस्त्र उठाने को बोला और बताया कि चाहे कोई भी गलत हो अन्याय हो तो अन्याय के खिलाफ लड़ना सबसे बड़ी बात है चाहे वह कोई भी हो और अंत में राजा धर्मेंद्र ने कहा कि पहले की लड़ाई तलवार से लड़ी जाती थी आज की लड़ाई कलम की ताकत से लड़ी जाती है और सभी क्षेत्रवासी से निवेदन किया कि आप अपने परिवार के बच्चों को जितना ज्यादा पढ़ा सके उतना ज्यादा पढ़ाई है ताकि वे बच्चे कल के भविष्य है छत्तीसगढ़ के भविष्य हिंदुस्तान की भविष्य है। साथ में कमल राठौर इंदल सिंह श्रीवास रामायण महंत धनेश्वर साहू कोमल रवि साहू भुनेश्वर साहू कन्हैया गोड़ बृजेश विजय जायसवाल बरपाली की सरपंच ननकी नानी मोहगांव दारंग के सरपंच एवं काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
Akhand Navdha Ramayan : ग्राम मोहगांव दामोदर में अखंड नवधा रामायण

31
Mar