Flying dust: खराब सड़क व उड़ते धूल से सागरपाली ग्रामीण परेशान

खराब सड़क व उड़ते धूल से सागरपाली ग्रामीण परेशान

 विधायक के निर्देश पर मरम्मत के बाद फिर वही स्थिति

सरायपाली। सरायपाली से सरसींवा के मध्य स्थित सागरपाली ग्राम एक प्रमुख ग्रामीण व्यवसायिक केन्द्र है । जिसके चारों तरफ 8 -10 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामीणजन व छोटे छोटे व्यवसायी इसी सागरपाली गांव पर ही निर्भर हैं । किंतु सड़को की इतनी स्थिति खराब है कि सागरपाली आना किसी जोखिम से कम नही । मुख्य मार्ग पर बसे इस ग्राम की अधिकांश व्यवसायिक दुकाने सड़क के किनारे ही है । पानी निकासी के अभाव में मुख्य सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई है । घरों , होटलों व बरसात के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नही होने होने जे कारण सड़क में ही पानी रुकता है जिससे सड़को में हमेशा कीचड़ व गंदगियों के साथ ही सड़के भी खराब हो रही है । सड़क किनारे बसे

व्यवसायी व ग्रामीणों के घर लगातार उड़ रहे धूल से बेहद परेशान हैं । घरों में धूल की मोटी पार्टी जम रही है । विगत वर्ष इन्ही समस्याओ के कारण विधायक चातुरी नन्द द्वारा ग्रामीणों के साथ बीच सड़क में विरोध दर्ज कराया गया था । जिसे पीडब्ल्यू विभाग द्वारा संज्ञान में लेते हुवे गड्ढों को तो भर दिया गया पर डामरीकरण नही किया गया । जिसके कारण फिर दोबारा गड्ढे हो जाने से वाहनों के आवागमन से भरी धूल उड़ना फिर आरंभ हो गया है ।

इस संबंध में सागरपाली की पूर्व सरपंच कालिन्द्री मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा 3 /1/2025 को विधायक चातुरी नन्द को पत्र लिखते हुवे अवगत कराया गया था कि राजकीय राजमार्ग सरायपाली से डोंगरीपाली तक के सड़क को मरम्मत किया गया लेकिन बीच में स्थित ग्राम सागरपाली के मुख्य सड़क को छोड़ दिया गया ।बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं ,जिसके कारण आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खराब सड़क के कारण उड़ने वाले धूल से आसपास के दुकानदारों एवं निवासियों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। ग्राम सागरपाली आसपास के गांवों के लिए प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है ,जिससे आसपास के अंचलवासी भी खराब सड़क से प्रभावित हो रहे हैं। विगत दिनों सरायपाली से सरसीवां के बीच गड्ढों में मरम्मत का कार्य भी किया गया है, लेकिन सागरपाली के बंसुली रोड चौक से दुर्गापाली रोड चौक तक की सड़क को उपेक्षित छोड़ दिया गया है ।

Related News

ग्राम सागरपाली के बंसुली रोड चौक से दुर्गापाली रोड चौक तक के सड़क की मरम्मत हेतु कंई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है, लेकिन आजतक सड़क मरम्मत नहीं होना समझ से परे है ।

इस संबंध ने विधायक चातुरी नन्द ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि इस संबंध वे पुनः पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखकर स्थायी समाधान के लिए प्रयास करेंगी ।

Related News