Naxalites released picture: नक्सलियों ने जारी की जवानों से लूटी एके-47-एसएलआर की तस्वीर

नक्सलियों ने जारी की जवानों से लूटी एके-47-एसएलआर की तस्वीर

कहा- साप्ताहिक बाजार में 2 जवानों पर पीएलजीए के लड़ाकों ने किया था हमला

जगदलपुर। सुकमा जिले में नक्सलियों ने 2 दिन पहले जवानों पर हमला किया था। उनसे एके-47 और एसएलआर राइफल लूट ली थी। अब माओवादियों ने हथियार समेत गोलियों की तस्वीर जारी की है। नक्सली लीडर समता ने तस्वीर के साथ एक पर्चा भी जारी किया है। जिसमें कहा कि, जवानों पर उनकी पीएलजीए ने हमला किया था। मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने इस हमला और लूट की जिम्मेदारी ली है। नक्सली लीडर समता का कहना है कि जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में उनके पीएलजीए के लड़ाकों ने हमला किया था। जिसके बाद उनके पास से हथियार लूट लाए थे। समता के पर्चा में लिखा है कि, कैंपों का जब लोग विरोध करते हैं, तो पुलिस फोर्स उन पर अंधाधुंध फायरिंग करती है।

फर्जी एनकाउंटर में निर्दोषों को मारा
उन्हें फर्जी केस में कई सालों तक जेल में बंद कर दिया जाता है। फर्जी एनकाउंटर में माओवादी कहकर निर्दोषों को मार दिया जाता है। समता का कहना है कि बस्तर में फोर्स कॉरपोरेट घरानों को सिक्योरिटी देने का काम कर रही है। जिसका यहां की जनता विरोध कर रही है।
https://aajkijandhara.com/rajyotsav-in-sarangarh-teacher-dies-during-preparations-for-rajyotsav/

Related News

ऐसे किया था हमला
दरअसल, रविवार 3 नवंबर को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद पर स्थित जगरगुंडा का साप्ताहिक बाजार भरा था। जवान बाजार ड्यूटी पर निकले हुए थे। इसी बीच नक्सलियों की एक स्मॉल एक्शन टीम पहले से ही बाजार में घात लगाकर बैठी थी। नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में थे। वहीं, जवान जब बाजार ड्यूटी के लिए पहुंचे तो नक्सलियों ने जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर हमला कर दिया था। चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से हमला किया था। फिर इनके हथियार भी नक्सलियों ने लूट लिए थे। जब तक अन्य जवान पहुंचते तब तक हमला कर बाजार के भीड़ में शामिल हो गए और भाग निकले थे। साथी जवान मौके से दोनों घायलों को अस्पताल लेकर आए थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया। उनका इलाज चल रहा है।

Related News