बिलासपुर में बॉयफ्रेंड ने मारा चाकू, बोला-मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा
बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवक ने शुक्रवार को नाबालिग प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। लडक़ी ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। इसके चलते वह काफी गुस्से में था और लडक़ी के घर में घुसकर उसे मार दिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी इतना गुस्से में था कि उसने चाकू से एक के बाद एक कई वार लडक़ी के पेट में किए। जिससे लडक़ी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के दौरान लडक़ी से आरोपी बोला कि- अगर मेरी नहीं हुई तो तुझे किसी का भी नहीं होने दूंगा।
दो साल से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि चांटीडीह कुंदरूपारा में रहने वाला सागर साहू (18) मेडिकल स्टोर में काम करता है। करीब 2 साल पहले उसकी दोस्ती 17 साल की लडक़ी से हुई थी। तभी से दोनों प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कुछ समय से लडक़ी ने उससे मिलना और बातचीत करना बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि लडक़ी के माता-पिता रोजी-मजदूरी करते हैं। रोज की तरह शुक्रवार सुबह वे काम पर चले गए थे। इसी बीच सुबह करीब 9 बजे सागर साहू लडक़ी को मनाने के लिए उसे घर पहुंच गया। दोनों बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान उनमें विवाद शुरू हो गया।
https://aajkijandhara.com/bilaspur-bilaspur-did-not-get-alternative-route-in-5-years/
आरोपी प्रेमी बोला- मेरी नहीं तो किसी और की होने नहीं दूंगा
आरोप है कि दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सागर ने चाकू निकाल लिया और लडक़ी के पेट में मार दिया। खून से लथपथ लडक़ी वहीं जमीन पर गिर पड़ी और उसने दम तोड़ दिया। चीख सुनकर तब तक लोग एकत्र हो तो सागर घर से भागता हुआ दिखाई दिया। लोग अंदर पहुंचे तो लडक़ी का शव पड़ा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सागर साहू ने बताया कि लडक़ी किसी और को चाहने लगी थी। उसने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। मैंने उसे चाकू मारते हुए कह दिया कि मेरी नहीं हो सकती तो किसी की होने नहीं दूंगा।