Drug dealer: नशा कारोबारी एमपी से गिरफ्तार: कई शहरों में सप्लाई, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

नशा कारोबारी एमपी से गिरफ्तार: कई शहरों में सप्लाई, करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त

बिलासपुर। जिले सहित कई जिलों में नशे के सामानों की तस्करी करने वालों का सरगना संजीव उर्फ सुच्चा सिंह छाबड़ा को पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है। करीब 20 साल पहले बिलासपुर में नशे के कारोबार की जड़ जमाने वाला मुख्य सरगना 16 साल से फरार था। इस दौरान वो अपने चैनल के जरिए युवाओं को नशे का तस्कर बनाया। पुलिस ने अवैध कारोबार में कमाए करोड़ों रुपए की जानकारी भी जुटा ली है, जिसे जब्त करने की तैयारी की जा रही है।

नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम शहर के साथ ही जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान नशे का कारोबार करने वालों के साथ ही नशीली दवा उपलब्ध कराने वालों की भी जानकारी जुटाई गई। इस अवैध कारोबार में शामिल एक-एक कड़ी को जोडक़र कार्रवाई की गई। इसके पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि टिकरापारा में रहने वाला संजीव सिंह छाबड़ा उर्फ सुच्चा (53) शहर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में नशीली दवाओं की सप्लाई करता है। वह 16 साल से शहर से बाहर रह रहा है। कई मामलों में फरारी काट रहा है। इसके बाद भी वह अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से बेधडक़ नशे की सप्लाई कर रहा है।
https://aajkijandhara.com/action-on-illegal-junk-mazda-vehicles-and-dump-junk-seized/

डिलीवरी बॉय बनकर जबलपुर पहुंची पुलिस
एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी सुच्चा सिंह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। वह पुलिस से बचने के लिए मोबाइल और सिम बदलता रहा। इस बीच वह जबलपुर में रहकर छाबड़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल लिया था। कंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में नशे का कारोबार चला रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में 8 सदस्यीय पुलिस टीम जबलपुर पहुंची, तब टीम ने पार्सल डिलीवरी बॉय बनकर पहले उसके ठिकाने में रेकी। इस दौरान पता चला कि वह जबलपुर के 90 क्वार्टर परसवाड़ा में आलीशान मकान और दुकान बनवा रहा है।

Related News

उसे पकडऩे के लिए टीम ने उसके निर्माणाधीन मकान के प्लंबर को पकड़ा। इसके बाद देर रात करीब रात 2 बजे आरोपी के मकान की पहचान कर रेड की गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे दबोच लिया।

नागपुर और जबलपुर समेत कई जगहों पर बनाई है संपत्ति
आरोपी से पूछताछ और जांच में पता चला है कि नशीली दवा के कारोबार में शामिल सुच्चा सिंह ने पुलिस से बचने के लिए शहर छोड़ दिया। इसके बाद वह नागपुर में रहकर नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़ा रहा। वह मोबाइल के माध्यम से शहर में नशीली दवाओं का ऑर्डर लेकर सप्लाई करता था। इस बेमानी कमाई से उसने नागपुर में दुकान और मकान खरीद ली, जिसके बाद वह नागपुर छोडक़र जबलपुर आ गया। यहां पर उसने जमीन खरीदकर मकान बनवा रहा है। इसके अलावा दिल्ली और दूसरे प्रदेशों में भी होने की जानकारी मिली है। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

Related News