Sakti: स्व बिसाहू दास महन्त के जयंती समारोह में डॉ महन्त आएँगे

स्व बिसाहू दास महन्त के जयंती समारोह में डॉ महन्त आएँगे

सक्ती:- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मंत्री स्व बिसाहू दास महन्त की एक अप्रैल को 101वी जन्मजयंती समारोह का आयोजन सकती के बिसाहू दास महन्त उद्यान में आयोजन किया गया है जिसमे जिले भर के कॉग्रेस जनो विधायक पूर्व विधायक जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सरपंच जनपद सदस्य गण को आमंत्रित किया गया हैं जिला कॉग्रेस के प्रवक्ता आयोजन समिति के सदस्य गिरधर जायसवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महन्त 1 अप्रेल को सुबह 9 30 बजे सकती हरेठि पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुँचेंगे जिसमे थाना के पास हनुमान मंदिर एवँ महामाई मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात बिसाहू दास महन्त उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे वहाँ जिले भर से आये जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे उसके पश्चात कोरबा रवाना होंगे.

Related News