Water crisis-देवारीभाट में पेयजल संकट गहराया, कुंभकरणीय नींद में है विभाग

विधायक के गृह ग्राम में तकरीबन 1 माह से पेयजल का संकट

मो. याहिया नियाज़ी

खैरागढ़। समीपस्थ ग्राम देवारीभाट में मार्च महीने में ही पेयजल संकट गहरा गया है. तकरीबन एक माह से गांव के लोग पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे हंै पर आज पर्यंत उन्हें शासन प्रशासन से कोई राहत नहीं मिली है।
खास बात ये है कि पेयजल की गंभीर समस्या से निजात पाने पंचायत प्रतिनिधियों ने 19 मार्च बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) में आवेदन भी दिया था पर अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि फरवरी माह के अंत से हमें पेयजल की दिक्कत हो रही है और अब तकरीबन एक माह बीत रहा है पर अभी तक इस बड़ी समस्या से उन्हें निजात नहीं मिली है।

लगभग 300 परिवार में 1800 की जनसंख्या है ग्राम देवारीभाट में

Related News

खास बात ये है कि पूरे देवारीभाट गांव में लगभग 300 परिवार में 1800 की जनसंख्या निवासरत है और इतने बड़े गांव में मार्च महीने में ही पेयजल की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है पर अभी तक शासन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि ये गांव विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का गृह ग्राम भी है उसके बाद भी प्रशासन की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है।

गांव में 5 सरकारी बोर वो भी नहीं के बतौर चल रहे

खास बात ये है कि ग्राम देवारीभाट में कुल 5 सरकारी बोर है हमें मिली जानकारी अनुसार कुल 5 बोर में से एक बोर पुराना पंप हाउस, दूसरा बांध के पास, तीसरा नाला बावली के पास, चौथा उप स्वास्थ्य केंद्र के पास और एक तालाब के पास है जिसे गांव वालों ने आपस में चंदा करके सन 2016,17 में सोलर पैनल के द्वारा बनवाया था पर वर्तमान में ये पांचों बोर में सही ढंग से पानी नहीं आने की वजह से लगभग 1800 आबादी वाले ग्राम देवारीभाट में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

नल जल योजना के पंप हाउस से नहीं आ रहा पानी

ग्राम देवारीभाट में नल जल योजना के तहत गांव के लगभग दो सौ से सवा दो सौ घर में जहां नल कनेक्शन है वहां पानी पिछले माह तक प्रतिदिन सुबह और शाम नल जल योजना के तहत लगे पंप हाउस से आता था पर अब उसमें लगे दो बोर में से एक में पानी आना बंद हो गया है वही दूसरे बोर से नहीं के बराबर जो पानी आ रहा है वो भी मटमैला है जिसे पीने से ग्रामीणों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है लेकिन फिर भी अब तक शासन प्रशासन ने ग्राम देवारीभाट वासियों को इस संकट से राहत दिलवाने कोई ठोस पहल नहीं की है।

अब तक जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगा

खास बात ये है कि गांव के सरपंच जगेशर वर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने 19 मार्च बुधवार को खैरागढ़ में पीएचई विभाग जाकर पेयजल की इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने लिखित में आवेदन दिया था और सरपंच सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के जिम्मेदार अधिकारियों से लिखित में ग्राम देवारीभाट में ग्रामीणों के हित में उन्हें इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने गांव में एक नया बोर खनन एवं गांव के मुख्य तालाब के पास सार्वजनिक बोर में नया पाईप एवं पंप लगाने की मांग की थी पर अभी तक विभाग ने ग्राम देवारीभाट जाकर इस पानी की विकराल होती समस्या और वहां की वस्तुस्थिति का कोई जायज़ा नहीं लिया है और पेयजल की ये गंभीर समस्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है पर कुंभकरणीय नींद में सोये हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) को अभी तक कोई जूं नहीं रेंगा है।

ज्यादातर ग्रामीण पेयजल की पूर्ति के लिए निजी बोर वालों के भरोसे

पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होने के बाद ग्राम देवारीभाट के ज्यादातर ग्रामीण गांव के ऐसे लोग जिनके घर में निजी बोर है उन पर पीने योग्य पानी की प्राप्ति के लिए पूरी तरह आश्रित हो गये है. वर्तमान में हालात इस हद तक बदतर हो चुके है कि गांव के लोग पेयजल की पूर्ति के लिए जिनके घर निजी बोर है वहां घंटों लाईन में लग रह रहे वही बहुत लोग अपने सम्बन्ध अनुसार अलग-अलग मोहल्ले में जाकर जिनके यहां निजी बोर है वहां से अपने घर पीने योग्य पानी लाने विवश हो गये हैं।
हमें ग्राम पंचायत देवारीभाट के सरपंच जगेशर वर्मा ने बताया कि हमने 19 मार्च बुधवार को खैरागढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ जाकर पेयजल की गंभीर समस्या से निजात दिलाने लिखित आवेदन दिया था पर आज 12 दिन बीत जाने के बाद उस विभाग से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हमारे गांव इस समस्या के समाधान को लेकर वस्तु स्थिति का जायज़ा लेने नहीं आया है।

एसडीओ से नहीं हो पाया संपर्क
हमने इस मामले में पक्ष जानने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ टी.ए.खान से उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क भी किया पर उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा.

Related News