Blessed: देवी दर्शन एवं वर वधु को आशीर्वाद दिया डॉ महन्त ने

देवी दर्शन एवं वर वधु को आशीर्वाद दिया डॉ महन्त ने

सक्ती। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त विगत दो दिनों से विधानसभा क्षेत्र सकती एवँ जिला सकती मेंनवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिरों में दर्शन पूजन तथा कई वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ महन्त चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर अष्टभुजी देवी अड़भार में दर्शन पूजन किया ग्राम अमन दुला में विधायक रामकुमार यादव के परिवार में आयोजित विवाह उतसव में शामिल हुए वही विधानसभा क्षेत्र सकती के ग्राम अर्जुनी में गोंडवाना आदिवासी समुदाय देव के सिद्ध स्थल में गुरुमाता तिरुमाय दुलेश्वरी सिदार छाया विधायक की पुत्री शांता देवी के विवाह ऊत्सव में शामिल हुए जहां विधानसभा क्षेत्र सकती जिला जांजगीर कोरबा रायगढ़ एवँ उडिसा प्रान्त के आदिवासी समुदाय के लोगों की हजारों की सँख्या में उपस्थिति रही इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त एवँ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया सरपंच सपनाईपाली के सरपंच विशाल जांगड़े ने भी स्वागत किया गोंडवाना संमाज की गुरु तिरुमाय गोंडवाना गुरुदेव दुर्गे भगत एवँ गुरुमाता दुलेश्वरी के पुत्री के विवाह बड़ादेव स्थल में विवाह होने के कारण मूल आदिवासी समुदाय की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही इस अवसर पर डॉ महन्त के वर वधु को सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर डॉ महन्त के अलावा विधायक रामकुमार यादव गुलज़ार सिंह रश्मि गवेल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर बी एस मरकाम सरवन सिदार सधेश्वर गवेल जागेश्वर सिंह राज विष्णु तिवारी रथ राम पटेल अमीर अग्रवाल घनश्याम सिंह जगत कमला सिंह जगत लीलाधर सिंह सुशीला सिंह सहित आदिवासी समाज की उपस्थिति रही उसके पश्चात डॉ महन्त सकती के सामुदायिक भवन में अधिवक्ता मनोज जायसवाल के भतीजी के अयोजित विवाह के अवसर पर उपस्थित होकर वधु को आशीर्वाद दिया एवँ परिजनों से मुलाकात की इस अवसर पर घनश्याम पाण्डे गुरुप्रसाद जायसवाल कैलाश जायसवाल ओंकार जायसवाल गिरधर जायसवाल पीयूष राय सचिव पटेल सहित नगर के कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही।

Related News