:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री भोसकर ने आगामी 15 नवम्बर से शुरू होने वाले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जिले में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि एग्रिस्टेक पंजीयन कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने खरीदी केंद्रों में जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने केंद्रों में मॉइस्चर मीटर, तौल माप, बिजली, ड्रेनेज सिस्टम, बारदाने की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों में पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्था हो। राजस्व अधिकारी सतत निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लें। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं, ताकि समय पर निराकरण किया जा सके।
कलेक्टर श्री भोसकर ने इस दौरान कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत राज्यभर में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज से बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के माध्यम से मतदाताओं से आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे। यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, उन्होंने पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने हेतु सभी अभिहित अधिकारियों से गम्भीरतापूर्ण ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, सम्बंधित विभाग उन कर्मचारियों को आज ही रिलीव करें।
कलेक्टर श्री भोसकर ने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी ना हो, आमजनों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, भू-अर्जन आदि की समीक्षा करते हुए प्रकरणों को समय सीमा में गंभीरता के साथ निराकरण किए जाने निर्देशित किया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक में कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप सभी एसडीएम एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने ली सतर्कता जागरूकता शपथ-

बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी अधिकारियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरूकता शपथ दिलाई। इस दौरान देश की आर्थिक-सामाजिक विकास की दिशा में सत्यनिष्ठा के साथ अनवरत दायित्व निर्वहन करने की शपथ ली गई। सभी ने देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क होकर सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्धता के साथ जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने सहित जनहित में कार्य कर अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने का संकल्प लिया।
न्यायिक शाखा के सहायक ग्रेड 2 पर कार्यरत श्री जे बी पंडा के आकस्मिक निधन पर अधिकारियों ने मौन धारण कर दी श्रद्धाजंलि-
बैठक पश्चात जिला कलेक्टरेट के न्यायिक शाखा में सेवानिवृत्ति पश्चात संविदा पर सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत जे बी पंडा के आकस्मिक निधन पर अधिकारियों ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सेवा अवधि में उन्होंने जिला पंचायत विकास शाखा, कलेक्टरेट में वित्त शाखा, जिला निर्वाचन में अपनी सेवाएं दी हैं।