Bhilai news: “एक सम्मान नारी शक्ति के नाम” कार्यक्रम में मां बेटी सुषमा , निकिता सम्मानित

"एक सम्मान नारी शक्ति के नाम" कार्यक्रम में मां बेटी सुषमा , निकिता सम्मानित

रमेश गुप्ता
भिलाई।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “एक सम्मान नारी शक्ति के नाम” से कार्यक्रम आयोजित किया गया l यह कार्यक्रम वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई अहिवारा सहित अन्य मातृशक्ति शामिल हुई तथा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पत्नी कौशल्या देवी, सिनेमा जगत से जुड़ी जयाप्रदा , उर्मिला मातोंडकर एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म से जुड़ी आकृति चौहान , श्रीमती रिचा सेन, जिलाअध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन मंच पर मौजूद थे इस दौरान अतिथियों द्वारा सुषमा उपाध्याय एवं निकिता उपाध्याय दोनों मां बेटी को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

"एक सम्मान नारी शक्ति के नाम" कार्यक्रम में मां बेटी सुषमा , निकिता सम्मानित

 

इस अवसर पर उच्या शिक्षा, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट, राष्ट्रीय खिलाड़ी, रेल्वे टीटीई, स्वसहायता समुह, पुलिस विभाग, फोरेंसिक विभाग ,डाक्टर नर्सिंग स्टाफ, विभिन्न सामाजिक महिला पदाधिकारी , महाविद्यालयीन प्रोफेसरों, पशुप्रेमी, योग शिक्षिका, महिला उद्योगपति, पत्र‌कार ,व्यावसायी महिला स्तियों को सम्मानित किया गया।

Related News