Bhanupratappur : थ्रेड आर्ट्स में छात्र डेलियंश पद्दा को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान

थ्रेड आर्ट्स में छात्र डेलियंश पद्दा को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान

कलकी फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित

भानुप्रतापपुर। बारहवीं क्लास के छात्र डेलियंश पद्दा थ्रेड आर्ट्स से लवानिया दास के सुंदर चित्र बनाया है। इस कलाकृति के लिए उन्हें कलकी फाउंडेशन के द्वारा वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित किया। बचपन से डेलियंश पद्दा को आर्टकला में रूचि रही है। वे विधायक, कलेक्टर सहित कई लोगो का हूबहू चित्र बनाकर भेट कर चुकी है। आगे खैरागढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहता है ताकि इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके।

डेलियंश पद्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि थ्रेड आर्ट्स धागा के सहारे चित्र बनाना है। मेरे द्वारा तैयार किया थ्रेडआर्ट्स में 200 कील, चौकोर आकार का कार्ड बोर्ड है। वर्ग भुजा 2 फिट 31.80 है। इसे तैयार करने में सप्ताह भर का समय लगा।

डेलियंश पद्दा ने बताया कि मैं बहुत छोटा था तभी पिताजी
ओमप्रकाश का देहांत हो गया था। परिवरिश चाचा जय प्रकाश के साथ हो रहा है वह पेंटर है। साथ मे रहते हुए भी मेरा लगाव भी पेंटिंग व कला क्षेत्र में होते चला गया। पहले मैं अभिनेताओं का चित्र बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे लोगो का चित्र बनाने लगा इससे कुछ राशि मिल जाती थी, विधायक सावित्री मनोज मंडावी, कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का भी चित्र बनाकर भेट किया जहा पर मुझे सम्मानित किया गया।

समय के साथ ही थ्रेड आर्ट्स का चलन हो गया है। और मैंने धागा के माध्यम से चित्र तैयार किया हूँ जिसे लोगो ने खूब सराहा, कलकी फाउंडेशन द्वारा बेस्ट कला के लिए सम्मनित किया गया। उन्होंने कहा कि घर की स्थिति अच्छी नही है। 12 के बाद मैं खैरागढ़ महाविद्यालय में पढ़ाई करना चाहता हूँ ताकि अपने कला को और भी निखारते हुए
क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके।

Related News