Saraipali news: त्रिस्तरीय चुनाव के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम 10 अप्रैल को

त्रिस्तरीय चुनाव के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम 10 अप्रैल को

प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम

सरायपाली :- नगर के जैन कालोनी स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में आगामी 10 अप्रैल को संध्या 4 बजे से विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुवे त्रिस्तरीय पंचायत व नगर पालिका चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों का का एक स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है । इस संबंध में विद्यालय की संचालिका ब्रम्हकुमारी अहिल्या दीदी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान “स्वच्छ, स्वस्थ, श्रेष्ठ एवं मुल्यनिष्ट समाज के स्थापना में मेरी भूमिका “पर अतिथिगण अपने विचार व्यक्त करेंगे व इस पर सामूहिक चर्चा की जायेगी । साथ ही सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जायेगा ।

इस स्नेह मिलन व सम्मान समारोह में रूपकुमारी चौधरी ( सांसद ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में चातुरी नंद ( विधायक ) ,दिनेश यादव ( सी.एम.ओ. नगर पालिका परिषद ) , अमित कुमार हालदार (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ) सम्माननिय अतिथि के रूप में मोगरा पटेल ( अध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुन्द ) ,लक्ष्मी पटेल ( अध्यक्ष, जनपद पंचायत ) व सरस्वती पटेल( अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सरायपाली ) के साथ ही सभी जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य , पार्षद गण उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारी चंद्रकला दीदी ( राजयोग शिक्षिका रायपुर ) द्वारा योग अनुभूति व आशीर्वचन पर व्याख्यान देंगी । संचालिका ब्रम्हकुमारी अहिल्या दीदी ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया है ।

Related News