चारामा। जनपद पंचायत चारामा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य गणों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन 24 मार्च सोमवार को जनपद पंचायत सभागृह में किया गया, इस प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती किरण नरेटी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, विशेष अतिथि के श्रीमती तेजेश्वरी सिंन्हा सदस्य जिला पंचायत कांकेर, भुनेश्वर नागराज अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा,अलोक सिंह ठाकुर प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उपस्थित रहे l कार्यक्रम शुभारंभ महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर द्वीप जलाकर किया गया, इसके बाद सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और आए हुए सभ गणमान्य अतिथियों का स्वागत हुआ,
जिसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री गोपाल सिंह कंवर के द्वारा जनपद अध्यक्ष जागेश्वरी भास्कर एवं जनपद उपाध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप सहित सभी 17 जनपद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, सभी ने शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि जनता ने हमें क्षेत्र के विकास के लिए चुना है, हमें उस पद पर बैठाया है जहां पर वह हमसे कई नए विकास के कार्यों की आशा रखते हैं, हम उनके आशाओं पर खरे उतरेंगे, एक-एक व्यक्ति तक शासन की हर एक योजना को पहुंचाकर उनका विकास करने का कार्य करेंगे, और चारामा जनपद पंचायत का नाम बस्तर संभाग एवं पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन करेंगे, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रेड्डी ने अपने संबोधन से अपील की क़ि इस गर्मी के मौसम में हर एक व्यक्ति तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य करें,कोई भी व्यक्ति पानी की समस्या से ना जूझे, राज्य एवं केंद्र सरकार की हर एक योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं,किसी भी व्यक्ति से मतभेद ना रखें,,हमें सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम करना है। मुख्य अतिथि के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर नाराज एवं आलोक सिंह ठाकुर, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष अरुण मरकाम के द्वारा भी उपस्थित जनता को संबोधित किया गया। इस प्रथम सम्मेलन में जनपद पंचायत के पूर्व जनपद सदस्य,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित भाजपा एवं कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी,जनपद पंचायत चारामा के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।