High Court reserved: पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

बिलासपुर। पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद सिंगल बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

कोर्ट ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत आवेदन को एसीबी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। एसीबी के स्पेशल कोर्ट से जमानत आवेदन खारिज होने के बाद पूर्व एजी ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की है। पूर्व एजी वर्मा ने एसीबी के स्पेशल कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अधिवक्ता सव्यसांची भादुड़ी, पंकज सिंह, खुलेश साहू के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
https://aajkijandhara.com/youth-dies-in-agniveer-youth-dies-in-agniveer-recruitment-rally/

बता दें कि नान घोटाला मामले में एसीबी व ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई नई एफआईआर के बाद पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका को एसीबी के स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी थी। कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि दर्ज एफआईआर से साफ है कि अपराध में महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके सहयोग के बिना इस अपराध को अमलीजामा पहनाया जाना संभव नहीं था। लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत याचिका नहीं दी जा सकती। एसीबी कोर्ट से अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज करने के बाद पूर्व एजी ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर सिंगल बेंच में सुनवाई पूरी हो गई है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Related News

कभी भी जारी हो सकता है आदेश
सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। रिजर्व फार आर्डर के बाद कोर्ट अपनी सुविधानुसार कभी भी किसी भी दिन आर्डर जारी कर सकता है। लिहाजा तब तक इंतजार करना होगा।

Related News