इसाई समाज ने 120 किमी पदयात्रा कर सीएम कैंप में सौंपा ज्ञापन
जशपुर. इसाई समाज ने बीजेपी विधायक रायमुनि भगत पर भगवान यीशु पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज समाज के हजारों लोगों ने पदयात्रा निकाली. आस्ता से 120 किलोमीटर तय कर बगीया सीएम कैंप पहुंचे समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
https://aajkijandhara.com/tribal-community-enraged-over-mlas-son-not-being-arrested/
इससे पहले इसाई समाज ने नेशनल हाइवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विधायक रायमुनि के बयान का विरोध किया था और कार्रवाई की मांग की थी. आक्रोशित लोगों ने बताया, विधायक रायमुनी भगत ने आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायतें दी गईं. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सीएम कैंप बगीया में ज्ञापन सौंपकर विधायक रायमुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.