बसना। बसना थाना क्षेत्र के एक व्याख्याता से पीएम किसान योजना की केवायसी के नाम पर 2 लाख 92 हजार रुपये की धोखाधडी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.
दरअसल, व्याख्याता त्रिलोक कुमार पारेश्वर के पास एक नम्बर से कॉल आया, जो पीएम सम्मान निधि कार्यालय से बोल रहा हूँ. आपका के वाय सी करना है कहकर झांसा देकर ओ टी पी बताने को कहा. त्रिलोक द्वारा ओटीपी बताने के बाद उसके खाते से पैसे कट गए.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बरेकेल निवासी त्रिलोक कुमार पारेश्वर पिता हरीशचंद्र पारेश्वर उम्र 46 साल वर्तमान में फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है. 11 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 01:20 बजे त्रिलोक के पास एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा मैं पीएम किसान सम्मान निधी कार्यालय से बोल रहा हूँ. आपका के वाय सी करना है. ओ टी पी जायेगा तो बताना.
त्रिलोक ने उसकी बातों में आकर ओटीपी बता दिया, जिससे उसके बचत खाता से कुल 42 हजार रूपये एवं सीपीएफ खाता से क्रमश: 1,00,000, 1,00,000 एवं 50,000 रूपये कुल 2,92,000 रूपये कट गए.
त्रिलोक ने इस संबंध में उसी दिन सायबर अपराध संबंधी हेल्प लाइन नंबर 1930 में कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. 21 अक्टूबर को त्रिलोक बसना थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ 318(4) बी एन एस के तहत अपराध कायम किया है।