Kanker: डायरिया फैलने से 2 लोगों की मौत

डायरिया फैलने से 2 लोगों की मौत

पानी के पाइप लाइन में लीकेज से फैला संक्रमण, एक सप्ताह में मिले 17 मरीज

कांकेर। जिले के बनसागर गांव में डायरिया फैलने से एक सप्ताह में 2 लोगों की मौत हो गई है। उल्टी-दस्त से हो रही मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई और कैंप लगाकर जांच किया। जिसमें 17 मरीज डायरिया संक्रमित पाए गए है।
नरहरपुर बीएमओ भूपेंद्र ध्रुव बताया कि, मरीज भानु बाई सलाम को रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज को पिछले 3 दिनों से दस्त हो रहा था। हीमोग्लोबिन 6 ग्राम था।
https://aajkijandhara.com/school-students-50-school-students-carrying-a-sack-of-50-kg-rice/

पानी सप्लाई में मिला लीकेज, गंदे पानी से फैला संक्रमण
बीएमओ ध्रुव ने बताया कि, गांव में पानी सप्लाई की जानकारी ली गई। पता चला कि, पाइप लाइन में लीकेज थी। जिसके बाद गांव में जहां-जहां पाइप लाइन से पानी की सप्लाई हुई थी उनमें करीब 15 घरों का सामूहिक जांच किया गया। जिसमें 7 मरीज संक्रमित पाए गए। जिन्हें अमोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पानी सप्लाई रोककर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

5 दिनों में 17 मरीज, दो की मौत
29 सितंबर को गांव के एक 64 वर्षीय महिला की उलटी दस्त से मौत हो गई थी। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 287 लोगों की जांच की। दो दिन बाद दूसरी महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, 5 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 10 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related News

Related News