राज्योत्सव में आसमान हुआ रंगीन, सूर्यकिरण टीम ने दिखाए शानदार करतब

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर नवा रायपुर के आसमान में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने रोमांचक प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सेंध तालाब के ऊपर हुए एयर शो में नौ हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे आकर्षक फॉर्मेशन बनाए।

इस शानदार टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया। खास बात यह रही कि इस दल में छत्तीसगढ़ के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी शामिल थे। गौरव ने कहा कि अपने राज्य में उड़ान भरना उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा क्षण रहा। शो के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने प्रभावशाली कमेंट्री करते हुए दर्शकों को हर एरोबेटिक मूवमेंट की जानकारी दी।

कार्यक्रम शुरू होने से पहले तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। भीड़ इतनी अधिक थी कि आम लोगों के साथ वीआईपी वाहन भी जाम में फंस गए। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही।

फाइटर जेट्स के करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आसमान में उड़ते विमानों की गूंज और रंग-बिरंगे धुएं से बना तिरंगा दृश्य रोमांच से भर देने वाला था। लोगों ने इन यादगार पलों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भारतीय वायु सेना की सराहना की।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *