Raipur news : एसआई भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा गृहमंत्री का बंगला

 कहा-बिना रिजल्ट नहीं लौटेंगे, पहले भी आश्वासन मिला
हाईकोर्ट बोला-15 दिन में करें जारी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने फिर मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बुधवार को गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले का दिया। इससे पहले शर्मा ने आश्वासन दिया था, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं होगा, वे वहां से नहीं जाएंगे।
दूसरी ओर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को 15 दिन का समय दिया है। जस्टिस एनके व्यास ने शासन को तय समय के भीतर नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
एसआई कैडिंडेट्स ने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर हम 3 बार गृहमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। हमें 2-2 हफ्ते का आश्वासन के दिया गया था, लेकिन आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक रिजल्ट नहीं आता तब तक हमारे साथ परिवार वाले भी बड़ी संख्या में गृहमंत्री निवास के बाहर बैठे रहेंगे। इससे पहले रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रायपुर के अलग-अलग जगह अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया था। भीख मांगना, आमरण अनशन, मुंडन संस्कार, रक्तदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और महायज्ञ जैसे कार्यक्रम करके सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए आंदोलन चलाया था।
कैंडिडेट का कहना है कि भर्ती प्रकिया पिछले 6 साल से चली आ रही है। हाईकोर्ट ने भी 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया था। 9 सितंबर को 90 दिन पूरे हो गए हैं। अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। कैंडिडेट ने बताया कि, हाईकोर्ट में सिंगल और डबल बेंच दोनों ने भर्ती रद्द करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दी है। इससे पहले सभी परीक्षार्थियों ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने 15 दिन में रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था।

Related News